कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना Kalibai Bheel Medhavi Chhatra Scooty Yojana

कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना क्या है ?

इस आर्टिकल के जरिए मैं आपको बताने वाला हूँ कि Kalibai Bheel Medhavi Chhatra Scooty Yojana क्या है , इसमे कैसे आवेदन कर सकते है , इसकी क्या पात्रता है ,इसका उद्देश्य क्या है , आवश्यक दस्तावेज क्या है आदि | तो दोस्तों आपके लिए यह आर्टिकल बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है | तो आईए हम इसके बारे मे जानते है :-

राजस्थान सरकार द्वारा शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अनेक प्रयास किए जा रहे है , जिसमे से एक यह है | कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के तहत प्रदेश की छत्राओ को स्कूटी प्रदान की जाएगी | इस योजना के अंतर्गत जिन छात्राओ ने 12वीं कक्षा 65% और सीबीएसई बोर्ड मे 75% अंक प्राप्त किए हैं और महाविद्यालयों तथा विश्वविद्यालय में प्रवेश लिया हो उन्हे मुफ़्त मैं स्कूटी वितरित की जाएगी | इस योजना के तहत प्रतिवर्ष 10,500 छात्राओ को लाभवंती किया जाता है | इसमे चयन प्रक्रिया मेरिट के आधार पर की जाएगी | आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं को शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए स्कूटी के स्थान पर ₹40,000 की नकद राशि देने का भी प्रावधान है।आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं को शिक्षा मे प्रोत्साहित करने के लिए स्कूटी के स्थान पर ₹40,000 की नकद राशि देने का भी प्रावधान है |

कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना का उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश की छत्राओ को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहन देना है। जिसके लिए सरकार द्वारा स्कूटी योजना का प्रावधान किया गया है | इस योजना के माध्यम से स्कूटी के स्थान पर आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं को ₹40000 की आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाएगी। जिससे उनको शिक्षा प्राप्त करने मे कोई कठिनाई का सामना ना करना पड़े | Kalibai Bheel Medhavi Chhatra Scooty Yojana के माध्यम से वह सभी छात्राएं जो किसी कारणवश शिक्षा प्राप्त करने से वंचित रह जाती थी उन्हें शिक्षा का अवसर प्राप्त होगा। यह योजना महिला सशक्तिकरण की दिशा में भी एक ठोस कदम होगी |

कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के लिए पात्रता

  • छात्रा राजस्थान की मूल निवासी होनी चाहिए |
  • छात्रा SC/ST/OBC/अन्य अल्पसंख्यक समूह एवं सामान्य वर्ग की आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की होनी चाहिए |
  • परिवार की आय 2.50 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए |
  • परिवार का कोई सदस्य आयकर दाता नहीं होना चाहिए |
  • राजस्थान बोर्ड से छात्रा के 12वी कक्षा मे 65% अंक तथा सीबीएसई बोर्ड मे 75% अंक होने चाहिए |
  • लाभार्थी छात्रा द्वारा 12वी उत्तीर्ण करने के बाद किसी महाविधालय मे प्रवेश लेना अनिवार्य है |
  • यदि बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण करने में एवं ग्रेजुएशन में प्रवेश लेने के बीच कोई अंतराल है तो छात्रा को इस योजना का लाभ नहीं प्रदान किया जाएगा।
  • वह छात्रा जो पहले से किसी अन्य स्कूटी योजना का लाभ प्राप्त कर चुकी है,तो वह इस योजना का लाभ नहीं प्राप्त कर सकती हैं। लेकिन यदि छात्रा द्वारा पहले TAD डिपार्टमेंट या फिर स्कूल विभाग से दसवीं कक्षा में प्राप्त किए गए अंकों के आधार पर स्कूटी प्राप्त कर चुकी है , तो वह बारहवीं कक्षा के अंकों पर ₹40,000 की नकद राशि प्राप्त करने की पात्र है।

आवश्यक दस्तावेज

कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना से लाभान्वित होने के निम्नलिखित दस्तावेजों का होना आवश्यक है 👇

  • आधार कार्ड
  • 12वीं कक्षा की मार्कशीट
  • जन आधार कार्ड
  • नियमित रूप से उपस्थिति का संस्थान द्वारा दिया किया गया प्रमाण पत्र
  • ग्रेजुएशन प्रोग्राम में नियमित अध्ययन का प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • बीपीएल राशन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • यदि लाभार्थी दिव्यांग है तो मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी किया गया प्रमाण पत्र

कालीबाई भील छात्रा स्कूटी योजना मे रेजिस्ट्रैशन कैसे करे ?

  • सबसे पहले आपको Higher Technical and Medical Education, राजस्थान सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।
  • होम पेज पर आपको रजिस्टर के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।
  • इस पर आपको Citizen का चयन करना होगा।
  • अब आपको जनाधार, भामाशाह, फेसबुक एवं गूगल में से किसी एक का चयन करना होगा।
  • इसके पश्चात आपके सामने एक नया पेज खोलकर आएगा।
  • इस पेज पर आपको पूछी गई जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • अब आपको Submit के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।

कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना जिलेवार स्कूटी वितरण

जिलों के नामScienceCommerceArts
अजमेर20328
अलवर20328
बांसवाड़ा20  328
बरन20328
बाड़मेर20328
भरतपुर20328
भिलवाड़ा20328
बीकानेर20328
बूंदी20328
चित्तोड़गढ़20328
चुरू20328
दौसा20328
ढोलपुर20328
डूंगरपुर20328
हनुमानगढ़20328
जैसलमेर20328
झालौड़20328
झालावाड़20328
झुंझुनु20328
जोधपुर20328
करौली20328
कोटा20328
नागौर20328
प्रतापगढ़20328
राजसमंद20328
स्वाई मादोपुर20328
सिकार20328
सिरोही20328
श्रीगंगानगर20328
टोंक20328
उदयपुर20328
यह भी देखे :-