मुख्यमंत्री फ्री मोबाईल योजना के तहत चिरंजीवी योजना से जुड़े परिवारों की मुख्य महिलाओ को राजस्थान सरकार ने Free Mobile देने की घोषणा की है | इस योजना के अंतर्गत राज्य की 1 करोड़ 35 लाख महिलाओ को Free 5g Smartphone दिए जाएंगे |
फ्री मोबाईल योजना के अंतर्गत Free Mobile के साथ – साथ 3 साल के लिए Free Mobile Data , Free Calling और प्रतिदिन 100 मैसेज भी फ्री दिए जाएंगे | 5500 – 6000 की कीमत का 5g smartphone बिल्कुल free दिया जाएगा | मुख्यमंत्री फ्री मोबाईल योजना का नाम बदलकर इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना कर दिया है |

Table of Contents
फ्री मोबाईल के लिए पात्रता
- आवेदनकर्ता एक महिला होनी चाहिए
- महिला राजस्थान की मूल निवासी होनी चाहिए
- चिरंजीवी योजना की लाभार्थी होनी चाहिए
- महिला के परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए
- परिवार का कोई भी सदस्य आयकर दाता नहीं होना चाहिए
- परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी सेवा मे कार्यरत नहीं होना चाहिए
Free Mobile योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- जन आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- मूल निवास
- चिरंजीवी कार्ड
- चालू मोबाईल नंबर
- ईमेल आईडी
- 4 पासपोर्ट साइज़ फोटो
- हस्ताक्षर आदि
चिरंजीवी फ्री फोन लिस्ट मे अपना नाम कैसे चेक करे
- चिरंजीवी योजना मे अपना नाम चेक करने के लिए राजस्थान सरकार की वेबसाईट https://chiranjeevi.rajasthan.gov.in/ को open करना होगा
- इसके बाद रेजिस्ट्रैशन की स्थिति खोजे के सेक्शन मे जाकर अपना जन आधार नंबर दर्ज करे
- जन आधार नंबर भरकर search करने पर list खुल जाएगी जिसमे अपना नाम देख सकते है

- ई-श्रमिक कार्ड की सम्पूर्ण जानकारी, लाभ, प्रक्रिया, दस्तावेज
- ई-श्रमिक कार्ड का स्टेटस कैसे चेक करे
- ई-श्रम कार्ड कैसे बनवाएं, क्या हैं इसके फायदे
राजस्थान फ्री मोबाईल योजना 2023 का उदेश्य
इस योजना का मुख्य उदेश्य परिवार की महिला मुखिया को फ्री स्मार्ट फोन देना है जिससे सरकार द्वारा चलाई जाने वाली सभी जन कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी उन तक आसानी से पहुचाई जा सके | कई परिवारों के पास मोबाईल और इंटरनेट ना होने की वजह से सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओ व सेवाओ के लाभ से वंचित रह जाते है | लेकिन अब राजस्थान फ्री मोबाईल योजना के माध्यम से महिलाओ को स्मार्ट फोन दिए जाएंगे जिससे पात्र परिवार को सही समय पर सही योजना और सेवाओ की जानकारी मिल सकेगी | इसके अलावा इस योजना का उदेश्य महिलाओ को इस डिजिटल युग मे डिजिटल सेवाओ का लाभ उठाने मे सक्षम बनाना है |
चिरंजीवी योजना फ्री 5g स्मार्ट फोन की विशेषता
- यह फोन screen touch यानि की स्मार्ट फोन होंगे
- यह फोन मैड इन इंडिया होगा जिसकी डिस्प्ले 5.5. इंच होगी
- इस फोन मे Quad Core प्रोसेसर के साथ 2gb Ram और 32 gb storage होगी
- इस फोन की कीमत 5500 – 6000 के बीच होगी
- लाभार्थी महिला 2 सिम कार्ड का उपयोग कर सकेगी
- मोबाईल मे सिम लॉक सिस्टम होगा जिससे मोबाईल मे उस सिम का इस्तेमाल करना ही होगा जो सरकार देगी
- सिम के लिए एक साल की रिचार्ज वैल्यू सरकार वहन करेगी
- तीन साल तक मोबाईल पर इंटरनेट सुविधा फ्री मिलेगी
- मोबाईल मे सरकार की योजनाओ की जानकारी इनबिलट रहेगी
कब से मिलने शुरू होंगे फ्री 5g स्मार्ट फोन
राजस्थान सरकार द्वारा फ्री मोबाईल योजना के तहत 1200 करोड़ रुपए खर्च किए जायेंगे | महिलाओ के लिए इस योजना के तहत ऐसी सुविधा दी जाएगी की महिलाये खुद मोबाईल फोन खरीद सके |
- महिला मुखिया को स्मार्ट फोन वितरण करने के लिए इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना 10 अगस्त से शुरू होगी
- पहले चरण मे 40 लाख महिलाओ को कैम्प लगाकर स्मार्ट फोन दिए जायेगे
- पहले चरण मे 9वी या उससे ऊपर की कक्षा की छात्रा ,विधवा या एकल नारी ,इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना मे 50 दिन और मानरेगा मे 100 दिन का काम पूरा करने वाले परिवार की महिला मुखिया को प्राथमिकता मिलेगी
- लाभार्थी महिला को मोबाईल फोन का वितरण जिला एव ब्लॉक स्तर पर ई मित्र के माध्यम से किया जाएगा
- मोबाईल प्राप्त करने के लिए लाभार्थी महिला को अपना e- kyc करवाना होगा
Very helpful content thanks gotu for this valuable content