Chiranjeevi Yojana Hospital List, Sikar (अक्टूबर 2023)

इस आर्टिकल के जरिए हम आपको चिरंजीवी योजना हॉस्पिटल लिस्ट सीकर के बारे में जानकारी देंगे। यदि आप भी Chiranjeevi Yojana Hospital List Sikar से संबंधित जानकारी चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बड़ा ही महत्वपूर्ण होने वाला है |

राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश के नागरिकों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए चिरंजीवी योजना की शुरुआत की है। इस योजना के माध्यम से सरकार योग्यता रखने वाले प्रदेशवासियों को 25 लाख रुपए तक का निशुल्क ईलाज प्रदान करेगी। इसके लिए योजना में सरकार द्वारा 35 सरकारी व 34 प्राइवेट अस्पतालों को एम्पैनल्ड किया गया है |

इस योजना के तहत जिले के उन अस्पतालों को शामिल किया गया है जिनमे 100 बेड या इससे अधिक तथा जिनमे उत्तम कोटि की सुविधाए है | चिरंजीवी योजना के तहत सीकर जिले के जिन अस्पतालों मे इस योजना से फ्री उपचार किया जा रहा है , उनकी सूची इस आर्टिकल के जरिए देखेंगे |

चिरंजीवी योजना हॉस्पिटल लिस्ट सीकर 2023

चिरंजीवी योजना से जुड़े सीकर के 34 प्राइवेट हॉस्पिटल जिनमे निशुल्क ईलाज किया जा रहा है ,की सूची इस प्रकार है

जिले का नाम अस्पताल का नाम अस्पताल का पता मोबाईल नंबर
सीकरगेटवेल हॉस्पिटल और रिसर्च सेंटरओप्प. एस के स्कूल, सीकर, राजस्थान8769226565
सीकरबिंदल हॉस्पिटलहिंदी विद्या भवन की गली, बजाज रोड, सीकर9314219932
सीकररूचिका नर्सिंग होम फर्टिलिटी एंड रिसर्चओप्प. एस के स्कूल ग्राउंड, सिल्वर जुबली रोड, सीकर9414036583
सीकरमरुधर हॉस्पिटल सीकरस्कूल गोव्ट हॉस्पिटल के पास शर्मदान मार्ग सीकर9460780840
सीकरविनायक हॉस्पिटल और मदर केयर सेंटरओप्प. देवीपुरा पेट्रोल पंप, बसंत विहार, सीकर9414038471
सीकरधयाल हॉस्पिटल और रिसर्च सेंटरNH 52, माथ मंदिर के पास, रीनगुस, सीकर, राजस्थान 3324048209570180
सीकरनोबल केयर हॉस्पिटलबस डिपो तिराहा, सीकर7014784947
सीकरसेखावती जनना हॉस्पिटलस्टेशन रोड, सीकर9649843410
सीकरभूमिका हॉस्पिटलनिकट मारू स्कूल, गांधी नगर, सीकर9414037134
सीकरटिब्रा हॉस्पिटलबसंत विहार, सीकर7728890335
सीकरपाइयनियर हॉस्पिटलस्टेशन रोड9636317473
सीकरनीरजा हॉस्पिटलE2 बसंत विहार, सीकर9314266276
सीकरशर्मा हॉस्पिटलओप्प. गहलोत मोटर्स, खेत्रो मोड, नीम का थाना9414792632
सीकरएस.बी. मित्तल मेमोरियल हार्ट और क्रिटिकलओप्प. एस के स्कूल, सिल्वर जुबली रोड, सीकर9785521111
सीकरमोहन लाल मोदी हॉस्पिटलनिकट सरकारी टैंकी वार्ड नं. 3, फतेहपुर9810605807
सीकरजीवन रेखा हॉस्पिटल रिसर्च सेंटरखटरी मोड, नीम का थाना, सीकर9680789545
सीकरअमर हॉस्पिटल और रिसर्च सेंटरनिकट छत्रिय बस स्टैंड, फतेहपुर शेखावाटी, सीकर9413344297
सीकरसुश्री विश्नुकांता राठी मेमोरियल कैंसर एंडसरस्वती नगर, पंडितजी कोठी, सनवाली रोड, सीकर, राजस्थान8875777702
सीकरश्रीराम ट्रॉमा और सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटलओप्प. एस के हॉस्पिटल, निकट राधाकिशनपुरा अंडरपास, सीकर7014550904
सीकरएस. एस. हॉस्पिटलओप्प. कपिल हॉस्पिटल, नीमकाथाना, सीकर, राजस्थान9680673310
सीकरजखर धम्बीवाल हॉस्पिटलNH 52, बाय पास रोड, निकट भरत गैस गोदाम, रींगस, सीकर9829338431
सीकरगीतांजली मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटलचोमू रोड, अजीतगढ़, सीकर9116333003
सीकरढाका आर्थोपेडिक और ट्रॉमा हॉस्पिटलनिकट देवीपुरा बालाजी, बजरंग कांता, सीकर9414403122
सीकरशारदा हॉस्पिटलवार्ड नं. 25, ओप्प. संस्कृत स्कूल, नीम का थाना9928010799
सीकरश्री धन्वंतरि हॉस्पिटलसिल्वर जुबली रोड9413344132
सीकरजैन चाइल्ड हॉस्पिटलदेवीपुरा कोठी, निकट देवीपुरा मंदिर, सीकर9530132966
सीकरडॉ. शिवराज हॉस्पिटलनिकट सवित्री नर्सिंघ हॉस्पिटल, फतेहपुर शेखावाटी9461536495

चिरंजीवी योजना से जुड़े सीकर के सरकारी हॉस्पिटल

सीकर जिले में चिरंजीवी योजना  से तकरीबन 35 सरकारी हॉस्पिटल जुड़े हुए हैं। जो नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवा रहे हैं। सीकर के सरकारी अस्पतालों की सूची इस प्रकार है 👇👇

अस्पताल का नाम अस्पताल का पता
सीएचसी बेसवागांव बेसवा, जिला सीकर, राजस्थान
सीएचसी धोदगांव धोद, तहसील धोद, जिला सीकर, राजस्थान
सीएचसी फतेहपुरएवीवीएनएल के सामने, फतेहपुर शेखावाटी
सीएचसी गणेशवरगांव गणेशवर
सीएचसी गुहालाबस स्टैंड के पास, गुहाला
सीएचसी गुंगारासीएचसी गुंगारा, सीकर पिन कोड 332027
सीएचसी खचरियावाससीएचसी खचरियावास, सीकर पिन कोड 332710
सीएचसी खातूश्याम जीखातूश्यामजी, सीकर
सीएचसी कोलिडाकोलिडा
सीएचसी लक्ष्मणगढ़वार्ड नं. 20, लक्ष्मणगढ़
सीएचसी महारोलीमहारोली, तहसील श्रीमधोपुर, जिला सीकर, राजस्थान
सीएचसी मऊमऊ, श्रीमधोपुर, सीकर, राजस्थान
सीएचसी पतनडबला रोड, पतन
सीएचसी रामगढ़ सेठानगौशाला रोड, वार्ड नं. 2, रामगढ़ शेखावाटी
सीएचसी रोलसबसरगांव रोलसबसर
सीएचसी श्रीमधोपुरकम्युनिटी हेल्थ सेंटर, स्टेशन रोड, श्रीमाधोपुर
सीएचसी थोईसीएचसी थोई
कम्युनिटी हेल्थ सेंटर जाजोदचीफसी जाजोद, खांडेला, सीकर
कम्युनिटी हेल्थ सेंटर जाजोदकम्युनिटी हेल्थ सेंटर जाजोद, लक्ष्मणगढ़, सीकर पिन कोड 332318
कम्युनिटी हेल्थ सेंटर कसलीगांव कसली, तहसील धोद, सीकर
कम्युनिटी हेल्थ सेंटर खांडेलापालासाणा सीकर सड़क, खांडेला
कम्युनिटी हेल्थ सेंटर कुदनगांव कुदन, तहसील धोद, सीकर
कम्युनिटी हेल्थ सेंटर पलासारागांव पलासारा, तहसील सीकर, जिला सीकर
कम्युनिटी हेल्थ सेंटर कणवतकणवत
कम्युनिटी हेल्थ सेंटर लोसलवार्ड नं. 19, लोसल
कम्युनिटी हेल्थ सेंटर पल्सानागांव पोस्ट पल्साना, सीकर राजस्थान
कम्युनिटी हेल्थ सेंटर पिपराली सीकरगांव पिपराली, सीकर
कम्युनिटी हेल्थ सेंटर रींगुसवार्ड नं. 14, रींगुस, सीकर पिन कोड 332404
कम्युनिटी हेल्थ सेंटर दंतागौशाला के पास, दंता
कम्युनिटी हेल्थ सेंटर जीलोगांव जीलो, तहसील नीमकाथाना, जिला सीकर
गवर्मेंट कम्युनिटी हेल्थ सेंटर नेचवापीएनबी के पास, नेचवा, सीकर
गवर्मेंट कम्युनिटी हेल्थ सेंटर तरपुरागांव तरपुरा, तहसील और जिला सीकर, राजस्थान
गवर्मेंट जनरल हॉस्पिटल अजीतगढ़अजीतगढ़, सीकर
गवर्मेंट एस के हॉस्पिटलसिल्वर जुबली रोड, सीकर
गवर्मेंट जनरल हॉस्पिटल नीमकाथानाकपिल मंडी के पास, नीमकाथाना

उपयोगी मार्गदर्शिका

योजना का पात्रता मानदंड क्या है?

चिरंजीवी योजना के लाभार्थी को आमतौर पर आय के आधार पर चयन किया जाता है।

योजना के लाभ कैसे प्राप्त कर सकते हैं?

योजना के लाभ प्राप्त करने के लिए आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन करना होता है।

योजना का प्राप्त करने के लिए कैसे पंजीकरण कर सकते हैं?

योजना के लाभ प्राप्त करने के लिए आपको निकटवर्ती चिकित्सालय या अस्पताल में आवेदन करना होगा और उनके निर्दिष्ट प्रक्रिया का पालन करना होगा।

योजना का कोई लागत या प्रीमियम है?

योजना का आमतौर पर आवेदकों से कोई लागत या प्रीमियम नहीं लिया जाता है।

चिरंजीवी योजना की अधिकारिक वेबसाईट क्या है ?

चिरंजीवी योजना की अधिकारिक वेबसाईट यह https://chiranjeevi.rajasthan.gov.in/#/home है

Leave a Comment