Chiranjeevi Yojana Hospital List, Kota (अक्टूबर 2023)

इस आर्टिकल के जरिए हम आपको चिरंजीवी योजना हॉस्पिटल लिस्ट कोटा के बारे में जानकारी देंगे। यदि आप भी Chiranjeevi Yojana Hospital List Kota से संबंधित जानकारी चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बड़ा ही महत्वपूर्ण होने वाला है |

राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश के नागरिकों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए चिरंजीवी योजना की शुरुआत की है। इस योजना के माध्यम से सरकार योग्यता रखने वाले प्रदेशवासियों को 25 लाख रुपए तक का निशुल्क ईलाज प्रदान करेगी। इसके लिए योजना में सरकार द्वारा केंद्र द्वारा संचालित , राज्य के राज्य सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों को एम्पैनल्ड किया गया है |

इस योजना के तहत जिले के उन अस्पतालों को शामिल किया गया है जिनमे 100 बेड या इससे अधिक तथा जिनमे उत्तम कोटि की सुविधाए है | चिरंजीवी योजना के तहत कोटा जिले के जिन अस्पतालों मे इस योजना से फ्री उपचार किया जा रहा है , उनकी सूची इस आर्टिकल के जरिए देखेंगे |

चिरंजीवी योजना हॉस्पिटल लिस्ट कोटा 2023

चिरंजीवी योजना से जुड़े कोटा के प्राइवेट हॉस्पिटल की लिस्ट इस प्रकार है| इस लिस्ट के अंदर chiranjeevi yojana eye hospital list kota को भी सम्मिलित किया गया है|

जिला का नामअस्पताल का नामअस्पताल का पतामोबाइल नंबर
कोटाजैसवाल हॉस्पिटल और न्यूरो इंस्टीट्यूट1का28, विज्ञान नगर, कोटा, राजस्थान9929586773
कोटाकोटा ट्रॉमा हॉस्पिटल1सी/2सी, चंबल गार्डन के सामने, कोटा 3240099829037940
कोटासुधा हॉस्पिटल और एमआरसी प्रा. लि.11 ए, तलवंडी, कोटा9024039737
कोटाऑपेरा हॉस्पिटल मेडिकल और रिसर्च सेंटरइंद्र विहार, महावीर नगर II, कोटा 324005, राजस्थान9116003410
कोटाटी टी हॉस्पिटल और रिसर्च सेंटर प्रा. लि.5 ए 1, तलवंडी, कोटा, राजपिन 3240059829203100
कोटामेवार हॉस्पिटल प्रा. लि.2 ह 1, विज्ञान नगर, कोटा7727009384
कोटाभारत विकास परिषद हॉस्पिटलप्रताप नगर, डाडाबाड़ी, कोटा9829319982
कोटाकोटा हार्ट इंस्टीट्यूट और रिसर्च सेंटर10 ए, तलवंडी, कोटा9024969051
कोटामहावीर एन्ट हॉस्पिटल8 ए 4, महावीर नगर 3rd सर्कल, कोटा9950952660
कोटाशुश्रुत हॉस्पिटल1 क 36, झालावाड़ रोड, विज्ञान नगर, कोटा8003425111
कोटाशांति हॉस्पिटल मल्टीस्पेशियलिटीसी 44 45, श्रीनाथपुरम, कोटा9214040033
कोटागोयल एंडोस्कोपी सर्जरी रिसर्च सेंटर5 बी 14, सुभाष सर्कल, महावीर नगर एक्सटेंशन9928319595
कोटाजैन सर्जिकल हॉस्पिटल559 ए, श्रीनाथपुरम, कोटा, राजस्थान9413523081
कोटावर्धमान हॉस्पिटल3, पुलिस स्टेशन के पास, महावीर नगर7014416997
कोटासुधा जनरल हॉस्पिटलउम्मेदपुरा, वाया जगपुरा, झालावाड़ रोड, कोटा9929291597
कोटाजैन एनटी सेंटर24, आरोग्य नगर, कोटा9667718078
कोटारॉयल एन्ट हॉस्पिटल1 पीए 24, विज्ञान नगर, कोटा9462309191
कोटाआरजी आई हॉस्पिटलबी 334/इंद्रविहार/कोटा9828829955
कोटारॉयल हॉस्पिटल एनटी और मल्टीस्पेशियलिटी1 मा 33, नए पुलिस स्टेशन के पास, विज्ञान नगर, कोटा9462309191
कोटाअरिहंत हॉस्पिटल54 सम्राधि नगर, बोरखेड़ा, ठाणे के पास बोरखेड़ा9251353640
कोटाशुभ हॉस्पिटल51 ए, आर के पुरम, कोटा8529720365
कोटाशिव शक्ति हॉस्पिटल25 जय अंबे नगर, 80 फीट लिंक रोड, न्यू बस स्टैंड, कोटा, रा9166543494
कोटाएथॉस हॉस्पिटल यूनिट आर.एन.मोदी चैरिटेबलस्वामी विवेकानंद नगर, कोटा9712220044
कोटाउत्कर्ष हॉस्पिटल5/बी/11, महावीर नगर एक्सटेंशन, कोटा9414939287
कोटाओएम हॉस्पिटल1ए12, एसएफएस शीला चौधरी रोड, एचडीएफसी बैंक के पीछे, कोटा9414184377

चिरंजीवी योजना से जुड़े कोटा के सरकारी हॉस्पिटल

कोटा जिले में चिरंजीवी योजना  से तकरीबन 17 सरकारी हॉस्पिटल जुड़े हुए हैं। जो नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवा रहे हैं। कोटा के सरकारी अस्पतालों की सूची इस प्रकार है 👇👇

अस्पताल का नाम अस्पताल का पता
सीएचसी भीमगंजमंडीनेहरू नगर शमशान सड़क, भीमगंजमंडी
सीएचसी कांवसबलापुरा कांवस
सीएचसी खटोलीशूपुर सड़क खटोली
सीएचसी मंडानामंडाना, लादपुरा, कोटा, राजस्थान
सीएचसी मोडकसीएचसी मोडक
सीएचसी रामगंजमंडीजुल्मी सड़क रामगंजमंडी, कोटा जिला, राजस्थान
सीएचसी सांगोदसांगोद
सीएचसी सुकेतसुकेत
सीएचसी सुल्तानपुरबस स्टैंड के पास, सुल्तानपुर
कम्युनिटी हेल्थ सेंटर डाडाबाड़ीडाडाबाड़ी, कोटा
कम्युनिटी हेल्थ सेंटर इटावापुलिस स्टेशन के पास, इटावा
कम्युनिटी हेल्थ सेंटर चेचटसीएचसी चेचट
कम्युनिटी हेल्थ सेंटर कैथूनपुलिस स्टेशन के पास, सांगोद सड़क, कैथून
जेके एल लॉन मदर एंड चाइल्ड हॉस्पिटल कोटाएमबीएस परिसर, नयापुरा, कोटा
महाराव भीम सिंह हॉस्पिटल, कोटामहाराव भीम सिंग कोटा, राजस्थान
न्यू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटलमेडिकल कॉलेज कैंपस, रंगबाड़ी सड़क, रांपुरा सेटेलाइट
जिला अस्पताल, कोटारामपुर बाजार

उपयोगी मार्गदर्शिका :-

चिरंजीवी योजना क्या है?

चिरंजीवी योजना एक सरकारी योजना है जिसका मुख्य उद्देश्य गरीब और असहाय वर्ग के लोगों को नि:शुल्क चिकित्सा सेवाएं प्रदान करना है। इसके तहत, उन्हें उच्च-रिस्क स्थितियों में भी निःशुल्क इलाज उपलब्ध कराया जाता है।

योजना का लाभ किसको मिलता है?

योजना के तहत, गरीब और असहाय लोगों को प्राथमिकता दी जाती है, जैसे कि निम्नलिखित:
– बीपीएल (बीपीएल) परिवारों
– अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति (एससी / एसटी) के लोग
– आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग

योजना के तहत कौन-कौन सी चिकित्सा सेवाएं शामिल हैं?

चिरंजीवी योजना के अंतर्गत, निम्नलिखित चिकित्सा सेवाएं शामिल हैं:
– जनरल मेडिकल चेकअप
– ऑपरेशन और जर्जर सर्जरी
– दांत चिकित्सा
– बच्चों की चिकित्सा
– योग्यता अनुसार अन्य चिकित्सा सेवाएं