आज के इस आर्टिकल मे मैं आपको बताने वाला हूँ कि आप घर बैठे ऑनलाइन चिरंजीवी योजना कार्ड कैसे डाउनलोड कर सकते है | अगर आपके पास चिरंजीवी योजना कार्ड होगा तभी आप चिरंजीवी योजना के तहत हेल्थ बीमा पॉलिसी का लाभ उठा पाएंगे | आप इस आर्टिकल की मदद से आसानी से चिरंजीवी योजना कार्ड डाउनलोड के सकते हैं | तो आईए हम इस आर्टिकल के माध्यम से जानते चिरंजीवी योजना कार्ड डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया

Table of Contents
चिरंजीवी योजना कार्ड क्या है ?
राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी द्वारा राजस्थान मे चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू की गई है | इस योजना के अंतर्गत आने वाले लाभार्थी चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से पंजीकृत सरकारी व निजी अस्पतालों मे 25 लाख रुपए तक निशुल्क इलाज करवा सकते है | इस योजना से लाभान्वित होने के लिए इस योजना के लिए आवेदन करना होगा | इस प्रक्रिया के पश्चात आवेदक को चिरंजीवी योजना कार्ड प्रदान किया जाएगा |
ऑनलाइन चिरंजीवी योजना कार्ड कैसे डाउनलोड करे
Step1 : चिरंजीवी योजना की वेबसाईट पर जाए
अगर आप घर बैठे अपने मोबाईल फोन से ऑनलाइन चिरंजीवी योजना कार्ड करना चाहते है तो आपको सबसे पहले चिरंजीवी योजना की ऑफिसियल वेबसाईट https://chiranjeevi.rajasthan.gov.in/#/home पर जाना होगा जो इस प्रकार दिखाई देगी

Step2 : ऑनलाइन पंजीकरण पर click करे
यहाँ पर आपको मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के नीचे दिखाई दे रहे “ऑनलाइन पंजीकरण ” पर क्लिक करे | इसके बाद आपके सामने MMCSBY Portal पर लॉग इन करने के लिए दिशा निर्देश दिखाई देंगे | इसके बाद आपको “Redirect to SSO ” पर क्लिक करना होगा | अब नया इंटरफेस 👇

Step3 : SSO ID Login करे
यहाँ पर आपको अपना Digital Identity (SSO ID / Username ) ,Password तथा Captcha Code भरकर Login पर क्लिक करना होगा | अब नया इंटरफेस 👇

Step4 : REGISTRATION FOR CHIRANJEEVI YOJANA पर क्लिक करे
यहाँ पर आपको दिखाई दे रहे arrow के सामने “REGISTRATION FOR CHIRNJEEVI YOJANA” पर क्लिक करे | अब नया इंटरफेस 👇

Step5 : जन आधार ID चुने
यहाँ पर आपको Category मे Free ऑप्शन को ,Sub Category मे SMF को तथा Identity Type मे Jan Aadhar ID को चुनना होगा | इसके बाद arrow के सामने दिखाई दे रहे “Search Beneficiary” पर क्लिक करना होगा | अब नया इंटरफेस 👇

Step6 : परिवार सदस्य चुने
यहाँ पर आप अपने परिवार के Member का Name , Gender , Age , Aadhar Number , Mobile No. दिया रहता है | आप जिस व्यक्ति का चिरंजीवी योजना कार्ड डाउनलोड करना चाहते है , उस व्यक्ति के नाम के सामने दिखाई दे रहे arrow के सामने “eSignSelfDeclaration” पर क्लिक करना होगा | अब नया इंटरफेस 👇

Step7 : चिरंजीवी कार्ड डाउनलोड करे
यहाँ पर आपको स्व घोषणा पत्र दिखाई देगा , जहां पर आपको OTP पर क्लिक करना होगा | क्लिक करते ही Registered Mobile No. पर एक OTP चला जाएगा | OTP Verify करने के बाद Chiranjeevi yojana Card Download कर सकते है |